राहुल का हिमाचल दौरा पीएम पर साधा निशाना

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 01:06 AM IST

राहुल का हिमाचल दौरा पीएम पर साधा निशाना

नोटबंदी और काले धन को लेकर मोदी सरकार पर किया वार
Nov 6, 2017, 4:31 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandh
  Rahul Gandh

राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा- 'गीता में लिखा है कर्म करो फल की चिंता मत करो लेकिन मोदी जी बताते हैं कि फल सब खा जाओ और काम की चिंता मत करों।

जनसभा को संहोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी ने हिमाचल में सेब उगाने वालों, खेती करने वालों और पर्यटन का काम करने वालों का नुकसान किया।

इस जनसभा को संहोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने गुजरात की भाजपा सरकार पर भी जम कर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है, मगर वो सबसे भ्रष्ट पार्टी है। इस हीच राहुल गांधी ने हिमाचल सरकार के 5 वर्षों के विकास  के कार्यों को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मनरेगा के लिए देश को 35 हजार करोड़ रुपये दिए है लेकिन  मोदी सरकार ने इतने ही पैसे बड़ी बड़ी कंपनियों को दे दिए है।  

राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी पर कहां कि देश की महिलाओं इनसे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री और गुजरात के 5 उद्योगपतियों को जीएसटी और नोटबंदी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। जीएसटी और नोटबंदी से देश की गरीब जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। आज देश के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती महंगाई है। ।

...

Featured Videos!