हिमाचल प्रदेश : सोलन में इमारत ढहने से ७ की मौत, राहत और बचाव अभियान जारी

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 12:58 AM IST


हिमाचल प्रदेश : सोलन में इमारत ढहने से ७ की मौत, राहत और बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढहने से कम से कम ३५ लोग मलबे में दब गए। इनमें से २१ लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। वहीं इस हादसे में ६ सैनिकों समेत अब तक ७ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Jul 15, 2019, 10:34 am ISTNationAazad Staff
Building Collapses
  Building Collapses

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। सोलन जिले में चार मंजिला इमारत  ढह गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान इस इमारत में ३७  लोग मौजूद थे, जिनमें ३० सैनिक भी थे। दरअसल, सैनिक खाना खाने के लिए यहां रुके थे और अनहोनी ऐसी हुई कि उसी वक्त इमारत जमींदोज हो गई। घटना में छह सैनिकों समेत सात की मौत मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे। सोलन के डेप्युटी कमिश्नर केसी चमन ने बताया है कि सेना के करीब १७  जवानों और ११ नागरिकों को निकाल लिया गया है।

हालांकि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में  परेशानी आ रही है। पंचकूला से नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।

हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताय है। राहत और बचाव कार्य को तुरंत शुरु कर दिया गया था। इमारत गिरने के पीछे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इमारत को निर्देशों के अनुसार नहीं बनाया गया था।

...

Featured Videos!