Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:53 AM IST
हिमाचल प्रदेश में राज्य की भाजपा सरकार को एक साल पूरे हो रहे हैं। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में शिरकत की। उन्होंने राज्य में एक साल में राज्य और केंद्र की योजनाओं की प्रगति की सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यहां एक प्रदर्शिनी का निरीक्षण भी किया। जिसमें राज्य में किए गए जनकल्याण योजनाओं की झलक दिखने को मिली। बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने साथ राज्यपाल आचार्य देवब्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
इसके बाद प्रधानमंत्री का जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने अभिनन्दन किया। प्रधानमंत्री ने जन-आभार रैली के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों का एक दस्तावेज़ ज़ारी किया। 27 दिसबंर 2017 को बतौर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शपथ ग्रहण किया था। बता दें कि समारोह का आयोजन शिमला में किया गया था। उस वक़्त भी प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी। राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।
इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अपनी नीतियों की बदौलत देश में लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है। ऐसे में विपक्ष की नींद हराम हो गई है उन्होने तंज कसते हुए कहा कि आख़िर चौकीदार सो क्यों नहीं रहा है। कांग्रेस की किसान कर्ज़ माफ़ी की राजनीति को भी प्रधानमंत्री ने बेनकाब किया। उन्होंने कहा कि 2008 से लेकर आज तक कांग्रेस किसानों को सिर्फ गुमराह करता आई है।
...