Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:29 AM IST
हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।
इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ और भी कई केंदीय मंत्री और मुख्य मंत्री मौजूद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगी है।
रविवार को शिमला में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में ठाकुर को सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के रुप में चुना गया।
गैरतलब है कि जयराम ठाकुर वल्लभ कालेज मंडी से बीए की पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने एबीवीपी के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया। यहीं से शुरूआत हुई जय राम ठाकुर के राजनीतिक जीवन की। जय राम ठाकुर ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। जयराम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर जाकर एबीवीपी का प्रचार किया और 1992 को वापिस घर लौटे।
...