हिमाचल प्रदेश विधानसभा मतदान की तारीख तय

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:36 AM IST

9 नवम्बर को हिमाचलप्रदेश में होगा विधान सभा चुनाव

9 नवम्बर को हिमाचलप्रदेश में होगा विधान सभा चुनाव
Oct 13, 2017, 10:12 am ISTNationAazad Staff
Election Commission
  Election Commission

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मतदान की तारीख का ऐलान बुधवार को निर्वाचन चुनाव आयोग ने करते हुए कहा कि हिमाचलप्रदेश विधानसभा चुनाव 9 नवम्बर को होगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 7521 केद्रों पर मतदान होने है।

सभी मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए EVM मशीन और  वीवीपैद का इस्तमाल किया जाएगा जिसकी व्यवस्था कर ली गई है।

चुनाव के लिए अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी। वहीं चुनाव के नामांकन के लिए 23 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। इसके साथ ही मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
बता दें कि राज्य में 68 विधानसभा सीटें है। इनमें से 17 अनुसूचित जाती और 3 अनुसूचित जन जाती के लिए आरक्षित है। राज्य में तकरिबन 59 लाख से अधिक मतदाता है। 

...

Featured Videos!