Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:19 AM IST
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में करीब 35 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। जबकि पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे में घायल हुए बच्चों का उपचार स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। हादसे में घायल छात्रओं की आयु 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस मैके पर शिनास्त के लिए पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि नगरोटा सूरियां के रूद्राक्ष नामक यह बस अभी कुछ ही दूरी तय कर पाई थी कि लंज के पास ओवरस्पीड होने की वजह से सड़क से नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे।
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में एक रैली को संबोधित करने वाले थे। यह रैली का आयोजन हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां 68 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 44 सीटे हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। बहरहाल इस हादसे को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
...