Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:23 AM IST
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। रेलवे ट्रेक पर जल भराव के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। नॉर्थ कोंकण में २ जुलाई तक भारी बारिश को लेकर हाई टाइड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मुंबई में ३ से ५ जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है।
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद इलाके में गंदगी का अंबार लग गया है। वहीं भारी भारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। रेलवे ट्रैक में जल जमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावार पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं पुणे की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है और हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है। रात भर की बारिश के बाद लोकल ट्रेन की आवाजाही पर असर पड़ा है. वहीं, स्कूल और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
...