Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:00 AM IST
मुंबई के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों पर पानी जमा होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। लोगों को दफ्तर पहुंचने में भी परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। अगले २४ घंटे मुंबई पर बहुत भारी पड़ने वाले हैं। मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मछुआरों को भी समुद्र में ज़्यादा अंदर ना जाने की हिदायत दी गई है। वहीं, बारिश की वजह से मुंबई में बेस्ट की कई बसों के रूट डायवर्ट करने पड़े जबकि रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण सेंट्रल रेलवे की कई ट्रेन देरी से चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मुम्बई में अगले कई दिनों तक लागातर बारिश हो सकती है।
वहीं गुजरात के वलसाड में भी भारी बारिश के बाद कई रिहायशी और निचले इलाकों में जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन पर घुटने तक पानी है। कई अस्पतालों में भी पानी घुसने की खबर है। मौसम विभाग ने अगले ४८ घंटे का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार रात से लगातार बारिश होने की वजह से कई गाड़ियां सड़कों पर ही जहां-तहां फंस गई हैं।
...