Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:54 AM IST
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल ३७० हटाए जाने के बाद से भारत आतंकवाद के निशाने पर है। खुफिया रिपोर्ट में आतंकी हमले की मिली जानकारी के बाद दिल्ली से गुजरात तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है कि आतंकी समुद्र के रास्ते से भारत में घुस सकते हैं। स्थानीय पुलिस से लेकर जल सेना और थल सेना सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
गुजरात के कांडला बंदरगाह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी कमांडो कच्छ क्षेत्र के समुद्री रास्ते के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं। ये यहां पर सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डाल सकते हैं या गुरजात में आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
वहीं आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सभी बंदरगाहों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उल्ल्खनीय है कि पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक और फिर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल ३७० से बौखलाया पाकिस्तान भारत को युद्ध की धमकी दे चुका है। खुद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
...