यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 05:14 AM IST

यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।वहीं उत्तराखंड में भी अगले तीन दिनों तक 'अत्यधिक भारी बारिश' की चेतावनी जारी की गई है।
Aug 25, 2018, 2:56 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश में बीते सप्ताह सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।हालांकि पूरे सीजन में बारिश का औसत अभी तक सामान्य से सात फीसदी कम है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, भारी बारिश के कारण कांगड़ा और मंडी जिले में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को इस बात की पुष्ठी की है कि  बारिश के कराण राज्य को अभी तक तकरीबन 990 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है इसके साथ ही उन्होने कहा कि राज्य में बारिश की वजह से 35 लोगों की जान जा चुके हैं।

और ये भी पढ़े : 15 राज्यों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 अगस्त को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है। जबकि बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

...

Featured Videos!