उत्तराखंड में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:56 AM IST

उत्तराखंड में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए सतरक रहने की सलाह दी।
Jun 14, 2018, 10:50 am ISTNationAazad Staff
Monsoon
  Monsoon

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 और 15 जून को भारी बारिश की आशंका जताई है। इसकी के मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया है। खास तौर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी दी। 

भारी बारिश के दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग की चेतवनी के बाद शासन और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा है। साथ ही लोगो से अपिल की गई है कि वो खराब मौसम में घर से बाहर ना निकले। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए सतरक रहने की सलाह दी है।

उत्तराखंड के तकरीबन सभी इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में इस बारिश में थोडा और तेजी आएगी।

...

Featured Videos!