Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:45 PM IST
मुम्बई में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मुम्बई का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह जल भराव हो जाने के कारण इसका असर यातायात पर भी पड़ने लगा है। सोमवार तक मुंबई और इसके सबअर्बन इलाकों में 1363 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यह एक सीजन में होने वाली बारिश के 54 प्रतिशत कोटे के बराबर है।
नाला सोपारा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर लगातार दूसरे दिन पानी भरने से वेस्टर्न रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजही पर असर पड़ा है। बोरीवली-चर्चगेट, सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। बोरीवली में तीन घरों को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 165.8 मिमी और उपनगरों में 184 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में 10 से 13 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा की है।
...