Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:14 PM IST
पंजाब में सोमवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश को देखते हुए आज स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने आवास में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक भी बुलाई है। उन्होंने बारिश से हो रहे नुकसान का आंकलन करने को कहा है। वहीं सरकार ने स्कूल प्रबंधकों को छोटे बच्चों को घर तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं। सीएम अमरिंदर सिंह ने बारिश को देखते हुए लोगों से 24 घंटों तक घर से ना निकलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब तक बहुत जरूरी काम ना हो तो तब तक घर से बाहर ना निकलें।
वहीं मूसलाधार बारिश को देखते हुए ब्यास नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। इसकी जानकारी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने दी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से हो रहीं बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है।भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रहीं है। जिनके कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने के मार्ग बाधित हो रही है और चारधाम यात्रा पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।
...