चेन्‍नई में भारी बारिश से सामान्‍य जनजीवन प्रभावित, स्कूल, कॉलेजों को किया गया बंद

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 10:21 PM IST

चेन्‍नई में भारी बारिश से सामान्‍य जनजीवन प्रभावित, स्कूल, कॉलेजों को किया गया बंद

हालात से निपटने के लिए मुख्‍यमंत्री ने तटीय जिलों में 115 राहत कैंपों के होने की घोषणा की है।
Nov 3, 2017, 2:47 pm ISTNationAazad Staff
Rains
  Rains

चेन्‍नई में भारी बारिश के कारण जन-जीवन एक बार फिर से रुक सा गया है। गुरुवार की शाम हो रही भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के तटीय हिस्‍सों समेत चेन्‍नई में स्‍कूलों और कॉलेजों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने शहर की आइटी कंपनियों को भी बंद रखने की सलाह दी है। लोगों को घस से बाहर न निकले की सलाह भी दी गई है।  गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से रात एक बजे तक नुंगामबक्‍कम क्षेत्र में 15 सेमी बारिश दर्ज की गई थी।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों समेत राज्‍य के कई हिस्‍सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण ने  सोशल मीडिया के जरीए लोगों को ट्वीट कर एहतियात बरतने की सलाह दी है।

...

Featured Videos!