कुंभ में भारी बारिश होने के संकेत, यूपी और उत्तराखंड में गिर सकते ओले

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 09:10 AM IST

कुंभ में भारी बारिश होने के संकेत, यूपी और उत्तराखंड में गिर सकते ओले

यूपी, उत्तराखंड समेत कई इलाको में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश के साथ साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। बारिश के कारण मौसम में ठंड का असर भी बढ़ेगा।
Feb 25, 2019, 3:22 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि जनवरी में भी भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाको में शौचालय और घाटों पर चेंजिंग रूम उखड़ गए थे। वहीं अस्थायी डेरे, छावनी भी तेज हवाओं के कारण उड़ गई थी। इसके साथ ही घाटों पर फिसलन बढ़ गई। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ से श्रद्धालुओं का पैदल चलना मुश्किल हो गया था । इसके साथ ही रात भर कई लोगों ठंड की वजह से रात भर ठिठुरते रहे।

मौसम विभाग की माने को २६ और २७ को यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।  भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा झारखंड में भी तेज़ आंधी के साथ बारीश होने की संभावना जताई गई है।

जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब तथा राजस्थान के दूरदराज के इलाकों में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, असम तथा मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा व अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ छींटे पड़ने तथा तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। अभी दो से तीन दिन तक और मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। बादलों के साथ  बूंदाबांदी के आसार भी बने हुए हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार किसान मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए ही कृषि कार्य करें।

...

Featured Videos!