कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की सम्भावना, रेड अलर्ट जारी

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 05:23 PM IST

कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश की सम्भावना, रेड अलर्ट जारी

समुद्री इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
May 30, 2018, 11:06 am ISTNationAazad Staff
Monsoon
  Monsoon

कर्नाटक में मानसून ने मंगलवार को ही दस्तक दे दी है।कर्नाटक में 'मेकुनु चक्रवात' समुद्री जिलों तक पहुंच गया है, जिसे लेकर नेशनल डिजाजस्टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी ने राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 'मेकुनु' नाम के इस तूफान के कारण अरब सागर में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए प्रदेश के अधिकारियों से बात की है और उन्हें तटीय इलाकों में समुचित व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए हैं, उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी तरह की संभावित मदद पहुंच सके।

बता दें कि दक्षिण कन्नड़ और उदुपी के तटीय जिलों में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश जारी रही, मूसलाधार बारीश के कारण सड़कें डूब गईं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया था।

आज कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

...

Featured Videos!