Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:27 AM IST
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अब इसका असर लोगों के आम जीवन पर भी पड़ता दिखने लगा है। रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन की ट्रने देर से चल रही है। सुबह 5.30 बजे तक मुंबई के कोलाबा में 90 mm और सांताक्रूज में 195 mm बारिश हुई। आने वाले अगले कुछ घंटों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।
सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात हैं। भारी बारिश के कारण कई स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया हैं। वहीं भारी बारिश से मुंबई-अहमदाबाद हाईवे बंद हो गया है। गौरतलब है कि मुंबई में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का सामना कर रहे मध्य और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले दो-तीन दिन में कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है। जबकि दिल्ली में मानसून के 29 जून तक पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है।
...