हैदराबाद और तेलंगाना में भारी बारिश

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:03 PM IST

हैदराबाद और तेलंगाना में भारी बारिश

हैदराबाद में बारिश के बाद राहत कार्य तेज कर दिया गया है। वहीं तेलंगाना में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Oct 4, 2017, 11:53 am ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

हैदराबाद और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण जन जिवन अस्त व्यस्थ हो रखा है। राज्य में बाढ़ जैसी स्थिती बन गई है। जन जिवन को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए बचान कार्य जुट गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेलंगाना के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हैदराबाद और सिकंदराबाद में लोगों को बारिश के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां जलभराव के कारण यातायात के साधन ठप पड़ गए है। कई जगहों पर बिजली आपुर्ती भी बंद कर दी गई है।

रामनाथपुर इलाके के पेरचेरगु में टैंक का तटबंध कट जाने के बाद आस पास इलाकों में बिजली की सप्पलाई बंद कर दी गई वहीं 100 से भी अधिक परिवार के लोगों को सुर्क्षित स्थानों पर पहुंचा गया है। हैदराबाद के बीच से बहने वाली लूसी नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री चंद्र शेखर राव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम अधिकारियों से 2-3 दिनों तक सतरक रहने को कहा है।

...

Featured Videos!