दिल्ली में बारिश के बाद लगा भारी जाम, जगह जगह हुआ जलभराव

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 03:00 AM IST

दिल्ली में बारिश के बाद लगा भारी जाम, जगह जगह हुआ जलभराव

भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में और ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में सुबह 7.30 बजे से बारिश होनी शुरू हुई थी जो करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक जम कर बरसती रही। अभी भी यहां काले बादल छाए हुए है।
Sep 1, 2018, 1:53 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही हो रही तेज बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली वालों की पोल खोल कर रख दी है। दिल्ली में हुई बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है। आईटीओ, रिंगरोड, यमुना बाजार, मिंटो रोड,सिविल लाइन्स, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, मोती बाग, आकरके पुरम पर भारी जाम लग गया है।

वहीं दिल्ली के रेल भवन और केंद्रीय सचिवालय के सामने घुटनों तक पानी भर आया है। जबकि एमबी रोड पर 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया है। बारिश के दौरान एक्सप्रेस-वे पर 20 किमी लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी इलाके शामिल है। वहीं दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

...

Featured Videos!