15 किलो से ज्यादा हुआ भारी बैग तो दिल्ली मेट्रों में नहीं कर सकेंगे सफर

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:30 AM IST

15 किलो से ज्यादा हुआ भारी बैग तो दिल्ली मेट्रों में नहीं कर सकेंगे सफर

मेट्रो में 15 किलो से ज्यादा का बैग लेकर चलने वाले यात्रियों को नई दिल्ली समेत 20 चुनिंदा स्टेशनों पर रोका जा सकता है।
Feb 6, 2018, 2:29 pm ISTNationAazad Staff
Delhi Metro
  Delhi Metro

अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते है तो ये खबर आपके लिए खास है। दिल्ली मेट्रो जल्द ही यात्रियों के लिए एक नया कानून लाने जा रही है। इस कानून के तहत अब यात्री भारी भरकम लगेज व बैग के साथ मेंट्रों में सफर नही कर सकेंगे।

दरअसल, DMRC यात्रा के दौरान ओवरसाइज बैग ले जाने पर प्रतिबंध लगाने वाली है। खबरों के मुताबिक 20 मार्च से इस योजना को लागू किया जा सकता है। 15 किलो से अधिक वजन ले जाने वाले यात्रियों को नई दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर ओवरसाइज बैग के कारण यात्रा करने से रोका भी जा सकता है।

5 मेट्रों स्टेशनों बाराखंभा, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा पर इसमें बड़े साइज के सामान एक्स-रे मशीन के अंदर नहीं ले जाए जा सकते है।

मार्च से DMRC ओवरसाइज समानों पर बार वाले स्टेशनों की संख्या 15 और बढ़ाने वाली है। इस सीमा में आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली  शामिल है।

...

Featured Videos!