लोकपाल नियुक्ति मामले की सुनवाई 15 मई तक के लिए स्थगित की गई

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:26 AM IST

लोकपाल नियुक्ति मामले की सुनवाई 15 मई तक के लिए स्थगित की गई

लोकपाल नियुक्ती मामले की तारिख बढ़ाई गई।
Apr 17, 2018, 2:00 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने लोकपाल नियुक्ति मामले में आदेश जारी करने की याचिकाकर्ता के अनुरोध को मंगलवार को ठुकरा दिया और साथ ही यह उम्मीद जतायी है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस लोकपाल नियुक्त कर लेगी।

केंद्र सरकार की ओर से एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ को बताया कि लोकपाल की नियुक्ति को लेकर चयन समिति में एक प्रतिष्ठित न्यायविद को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है।
वेणुगोपाल ने कहा, “गत 10 अप्रैल को लोकपाल से संबंधित चयन समिति की बैठक हुई है और इसमें प्रतिष्ठित न्यायविद को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।”

इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी और उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार यथाशीघ्र लोकपाल नियुक्त करेगी। न्यायालय ने हालांकि इस सिलसिले में कोई आदेश जारी करने का याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण का अनुरोध ठुकरा दिया।

...

Featured Videos!