Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 07:02 AM IST
केदरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। एच.डी.एफ.सी बैंक (HDFC Bank) ने केदारनाथ में अपना पहला ए.टी.एम(ATM) खोला है। एच.डी.एफ.सी बैंक (HDFC Bank) का यह ए.टी.एम (ATM) समुद्रतल की ११७५५ फीट की ऊंचाई पर खोला गया है। इतनी ऊंचाई पर खोला गया यह पहला ए.टी.एम है। राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एच.डी.एफ.सी बैंक ((HDFC Bank)) के एम.डी आदित्य पुरी की उपस्थिति में रिमोट से इस ए.टी.एम का उद्घाटन किया।
केदारनाथ धाम के २४ किलोमीटर के क्षेत्र में यह एकमात्र ए.टी.एम है। बैंक के मुताबिक, यह ए.टी.एम हरदिन हजारों श्रद्धालुओं को अपनी सेवा देगा। भौगोलिक चुनौतियों के चलते यह ए.टी.एम हर मौसम में सेवाएं देने के लिए सैटलाइट कनेक्टिविटी का उपयोग करता है। बता दें कि केदारनाथ धाम अप्रैल से नवंबर तक खुला रहता है।
इस ए.टी.एम में पैसे निकालने के अलावा पैसे जमा करने, बिल पेमेंट करने, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज, कार्डलेस कैश निकासी, चेकबुक स्टेटस जानने जैसे कई काम किए जा सकेंगे। कुल मिलाकर यह ए.टी.एम इस दुर्गम क्षेत्र में एक ब्रांच की तरह काम करेगा।
...