Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:07 PM IST
कर्नाटक में जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समाहरोह में 6 मुख्यमंत्री, कई पूर्व सीएम और कई विपक्ष दल के नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में जो नेता शामिल हो रहे हैं वो लोकसभा की करीब 278 सीटों पर मजबूत दावेदारी रखते हैं। एक हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश 80, पश्चिम बंगाल 42, आंध्र-तेलंगाना की 42, बिहार की 40, कर्नाटक 28, केरल 20, पंजाब की 13, दिल्ली की 7 और जम्मू कश्मीर की 6 सीटों पर मजबूत दावेदारी रखने वाले दल इस शपथ ग्रहण का हिस्सा होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचडी कुमारस्वामी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), बीजू जनता दल (बीजेडी) और डीएमके से स्टालिन जैसे कई अन्य क्षेत्रीय दलों को और उनके नेताओं को भी न्योता भेजा है हालांकि उनकी तरफ से अभी तक रजामंदी नहीं मिल की है।
बहरहाल बता दें कि कुमारस्वामी ने कहा है कि विभागों के आवंटन पर बृहस्पतिवार को चर्चा होगी। गौरतलब है कि 224 सदस्यीय विधानसभा की प्रभावी क्षमता फिलहाल 221 सदस्यों की है. विधानसभा चुनाव में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।
...