एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:13 AM IST


एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली

कांग्रेस के परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
May 24, 2018, 9:44 am ISTNationAazad Staff
HD Kumaraswamy
  HD Kumaraswamy

एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, कांग्रेस के जी परमेश्वर ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस शपथ ग्रहण समाहरोह के दौरान विपक्षी एकजुटता की झलक भी दिखने को मिली।

मंच पर यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायवती, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, जैसे कई दिग्ज नेता एक साथ एक ही मंच पर नजर आए।  

बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसका नतीजा 15 मई को आया था। इस चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटे हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 78 सीटों और जेडीएस को 37 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, जिसके चलते बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करके सरकार बना ली थी, लेकिन येदियुरप्पा विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहे। वहीं कांग्रस और जेडीएस ने गठबंधन कर बहुमत साबित किया और सरकार बनाने में सफल रही।

...

Featured Videos!