Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:55 AM IST
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जम कर तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है तो वहीं कई हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गए है। अबतक सबसे ज्यादा बारीश का प्रकोप लखीमपुरखीरी में देखने को मिल रहा है। यहां भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। जिसका हवाई निरीक्षण करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
लखीमपुरखीरी में भारी बारिश के कारण लोगो का जन-जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्थ हहो गया है। हालांकि सरकार की तरफ से हर तरह प्रकार की संभावना जुटाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। लोगों को राहत शिविर में पहुंचाने का काम जोरों पर चल रहा है।
वहीं भारी बारिश का प्रकोप उत्तर प्रदेश के कई शहरों में देखा जा सकता है। यूपी का प्रसिद्ध शहर कानपुर भी पानी से लबालब भर गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसा ही कुछ मंजर राधानी लखनऊ का भी है यहा भारीबारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए है।
...