हरियाणा सरकार ने बदले पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम, अब इन नामों से होगी पहचान

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:19 PM IST

हरियाणा सरकार ने बदले पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम, अब इन नामों से होगी पहचान

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन के तीन और बल्लभगड़ मेट्रो लाइन के दो स्टेशनों का नाम बदला गया है। इन पांच स्टेशनों में से दो नाम आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालें शहीदों के नाम पर रखा गया है।
Sep 14, 2018, 10:11 am ISTNationAazad Staff
Manohal lal khater
  Manohal lal khater

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पांच मेट्रो स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की है। इन पांच मेट्रो स्टेशन में बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन के तीन और बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन के दो स्टेशनों के नाम को बदला गया है। गौरतलब है कि इस मामले में उन्होंने दिल्ली मेट्रो प्रमुख मंगू राम से मुलाकात कर इसमें सहयोग करने का आग्रह किया था।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सीएम को इन मेट्रो के नाम बदलने के लिए एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने इस सिलसिले में दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू राम से मुलाकात कर इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने पांचों स्टेशनों का नाम बदलने के लिए जिला स्तर पर समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट आने के बाद स्टेशनों के नाम बदले गए हैं।

अब बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नया नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन होगा। बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन पर स्थित एमसीबी कालोनी स्टेशन का नाम भक्तिकाल के महान संत एवं कृष्ण उपासक संत सूरदास के नाम पर रखा गया है।

बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन पर स्थित एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्रीराम शर्मा, सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड स्टेशन का नाम बहादुरगढ़ सिटी स्टेशन रखा गया है।

...

Featured Videos!