हरियाणा सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सैलरी 20 से 25 फीसदी किया इजाफा

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:18 PM IST


हरियाणा सरकार ने अतिथि शिक्षकों की सैलरी 20 से 25 फीसदी किया इजाफा

हरियाणा सरकार ने अतिथि शिक्षको को दिया तोहफा
Jul 14, 2018, 12:30 pm ISTNationAazad Staff
Teacher
  Teacher

अतिथि अध्यापकों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने इनके वेतन में बढ़ोतरी की है अब जेबीटी/ड्राइंग टीचर, मास्टर व स्कूल लैक्चररों के तौर पर लगे अतिथि अध्यापकों को एक जुलाई 2018 से क्रमश 26,000 रुपये, 30,000 रुपये व 36,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिला करेगा। इसके साथ ही इनका वेतन हर वर्ष एक जनवरी व एक जुलाई से हरियाणा प्रदेश के 'कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स' में होने वाली बढ़ोतरी के बराबर दर से बढ़ता रहेगा।

गौरतलब है कि पिछली सरकार ने साल 2006 में अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति की थी और उन्हे उनके प्रति पीरियड के आधार पर पैसे दिए जाते थे। हरियाणा सरकार ने अतिथि अध्यापकों का वेतन महंगाई की दर के अनुसार शत-प्रतिशत आधार पर हर साल जनवरी व जुलाई माह में बढ़ता रहेगा।

...

Featured Videos!