Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:56 AM IST
तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह हादसा हरियाणा के फरीदाबाद-पलवल के बीच हुआ है। आग पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और दमकल विभाग की टीम काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि ट्रेन संख्या १२७२३ तेलंगाना एक्सप्रेस हैदराबाद से चलकर दिल्ली आ रही थी।
आग गुरुवार सुबह तकरीबन ७.४३ मिनट पर लगी। उत्तर रेलवे के सी.पी.आर.ओ ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई। यह घटना हरियाणा के असोती-बल्लभगढ़ घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस रूट पर अप-डाउन सभी ट्रेनों के संचालन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं।
...