Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 01:18 AM IST
जाट संगठन ने 15 फरवरी को होने वाली रैली को वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने दी।
इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के दौरान फरवरी, 2016 में भड़की हिंसा के संबंध में दर्ज सभी मामलों को वापस लेने का फैसला किया है। यशपाल मलिक ने कहा कि मुलाकात में आरक्षण और 2016 में भड़की हिंसा के बाद दर्ज मामलों के बारे में विस्तार से बातचीत हुई।
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मोटरसाइकिल रैली 15 फरवरी को हरियाणा के जींद में होनी है, जिसमें एक लाख मोटरसाइकिल सवार हिस्सा लेंगे। लेकिन पिछले कई दिनों से जाट समाज के नेताओं ने रैली का विरोध करने का मन बना लिया था। लेकिन रविवार को हुई बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जाट नेताओं को आश्वस्त किया है कि फरवरी 2016 के दौरान जाट आरक्षण को लेकर हुए आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दर्ज सभी प्राथमिकी वापस ली जाएंगी।
...