हरिवंश नारायण सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:59 AM IST

हरिवंश नारायण सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति

उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत थी।
Aug 9, 2018, 1:12 pm ISTNationAazad Staff
Harivansh Narayan Singh
  Harivansh Narayan Singh

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की ओर से जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह ने 125 वोटों से जीत हासिल की। हरिवंश हिंदी पत्रकार रहे हैं और चंद्रशेखर की सरकार में पीएमओं का हिस्सा थे।

जबकि यूपीए की तरफ से खड़े उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद को उपसभापति पद के लिए मात्र 105 वोट ही मिले। बता दें कि इस पद के लिए पहले राज्यसभा उपसभापति चुनाव 2018 के लिए दो बार मतदान हो चुका था हालांकि इससे कोई परिणाम नहीं निकल सका। ये वोटिंग पहले ध्वनि मत से की गई थी।

हाल ही में सेवानिवृत्त हुए उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया था। 245 सदस्यीय राज्यसभा में इस समय 244 सदस्य हैं जबकि 1 सीट खाली थी।

बहरहाल मोदी सरकार इसे 2019 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़ती दिख रही है। हरिवंश को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी का संबंध जेडीयू के बीच पहले भी अच्छा था और आगे भी अच्छा रहेगा।

...

Featured Videos!