Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:26 AM IST
गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव भी लड़ने सकते है। बताया जा रहा है कि हार्दिक १२ मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो सकते है।
फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और कांग्रेस प्रदेश पर पूरा ध्यान लगा रही है । पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को पार्टी ने यहां कड़ी टक्कर दी थी।
बता दें कि हार्दिक पटेल पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने शिक्षा और नौकरियों में पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर गुजरात में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे। २५ अगस्त २०१५ को हार्दिक पटेल की अगुवाई में आंदोलन के दौरान झड़पें हुईं, जिसमें १४ लोगों की मौत हो गई थी और सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था।
...