Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:29 PM IST
गुजरात में पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को 2015 हिंसा से जुड़े मामले में विसनगर कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि ये सजा पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में 2015 में भड़काई गई हिंसा के लिए सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने हार्दिक पटेल पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि कोर्ट ने हार्दिक पटेल को 15,000 रुपये के साथ जमानत भी दे दी है।
इस मामले में सरदार पटेल ग्रुप के लालजी पटेल ओर ऐके पटेल को भी दोषी करार दिया गया है। लालजी पटेल को 2 साल की जेल के साथ साथ 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि इस मामले में कुल 17 लोगों पर आरोप लगे थे और तीन लोगों को मामले में दोषी ठहराया गया है। जिसमें हार्दिक पटेल भी शामिल हैं।
बता दें कि साल 2015 में भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ में हार्दिक पटेल शामिल थे। हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने के आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे हैं। साल 2015 में इसी को लेकर उन्होंने गुजरात में बड़े स्तर पर आंदोलन किया था।
...