Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:53 PM IST
सही मार्ग दर्शन के लिए गुरु का होना जीवन में बहुत माएने रखता है। 5 सितंबर को देश भर में डॉक्टर सर्वेपल्ली राधाकृष्णनन का जन्मदिन टीचर्स डे के रुप में मनाया जाता है।
ये दिन हर किसी के लिए खास है। इस खास अवसर पर प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी ने भी देश भर के शिक्षको को ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी है। नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा इस टीचर्स डे पर मैं शिक्षण समुदाय को सलाम करता हूं, जो कि मन को पोषित करने और शिक्षा की खुशियों को समाज में फैलाने के लिए समर्पित है। इसके साथ ही मोदी ने डॉक्टर सर्वेपल्ली राधाकृष्णनन को याद करते हुए कहा कि मै उनके जन्म दिवस पर उनको श्रद्धांजलि देता हूं, जो कि एक बेहतरीन शिक्षक और एक बहुत ही अच्छे राजनेता थे।‘नए भारत’ के हमारे सपने को साकार करने में शिक्षकों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, जो कि अनुसंधान और नवीनता संचालित करते हैं।”
वैसे तो आज का दिन जितना शिक्षक के लिेए खास होता है उतना ही विद्याथि के लिेए भी शिक्षको का दिया गया सही मार्ग दर्शन आगे चल कर बच्चों में नजर आता है। शिक्षक दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
...