दिल्ली हाई कोर्ट में हनप्रीत की जमानत अर्जी

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:42 PM IST


दिल्ली हाई कोर्ट में हनीप्रीत की जमानत अर्जी

दिल्ली हाई कोर्ट में २ बजे होगी हनप्रीत के अग्रिम जमानत पर सुनवाई
Sep 26, 2017, 12:22 pm ISTNationAazad Staff
Delhi High Court
  Delhi High Court

राम रहिम मामले में हनीप्रीत को लेकर पुलिस की गुथ्थी अभी भी उलझी हुई है।हरियाणा पुलिस दिल्ली समेत कई राज्यों में हनीप्रीत को पकड़ने के लिए जगह जगह छापे मार रही है। राम रहीम मामले में हनीप्रीत को लेकर  दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई दोपहर 2 बजे से होनी है।

राम रहीम मामले में हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत, डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा और पवन इंसा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है ये लोग राम रहीम के काफी करीबी बताए जाते है।मिली जानकारी के मुताबिक इस वारंट को अक्टूबर तक जारी किया गया है। इस दौरान अगर ये सभी आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कानून इन्हें भगोड़ा घोषित कर देगी।आपको बता दें कि पुलिस की एक टीम हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा मार रही है।

हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने बताया है कि हनीप्रीत सोमवार को दिल्ली में ही थी। साथ ही उनके ऑफिस भी आई थी। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा रहा ही कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है। हनीप्रीत ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। उसने दिल्ली हाईकोर्ट के वकील प्रदीप आर्या के साथ करीब करीब 2 घंटे की मुलाकात की थी।

...

Featured Videos!