Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:08 PM IST
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सोलन ज़िले के डॉ वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 9वें दीक्षांत समारोह में शिरकत किया। हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सोलन ज़िले के डॉ वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इस समाहरोह के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मेधावी विद्यार्थियों को डिग्रियां भी प्रदान की।
इसके साथ ही उन्होने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने शिक्षित युवा वैज्ञानिकों से कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार पैदा करने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।राष्ट्रपति ने इस मौके पर कृषि और बागवानी फोकस करते हुए जैविक खेती को अपनाने पर बल भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे जहां पर्यावरण को सुरक्षा मिलेगी, वहीं किसानी और बागवानी की लागत भी कम होगी।
इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल थे। इस समाहरोह को संबोधित करते हुए उन्होने कहां कि राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं से हिमाचल प्रगति की राह पर चल रहा है।
...