राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन: हार्दिक पटेल के आने पर लगी रोक

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:07 PM IST

राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन: हार्दिक पटेल के आने पर लगी रोक

15 मई को भरतपुर आने पर हार्दिक पटेल के प्रवेश पर लगी रोक।
May 14, 2018, 11:07 am ISTNationAazad Staff
Hardik Patel
  Hardik Patel

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का समर्थन किए जाने के बाद वे 15 मई को भरतपुर आने वाले थे, लेकिन भरतपुर में हार्दिक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बताया गया कि बयाना और आसपास के गुर्जर बाहुल्य गांवों में धारा-144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा आरएसी की 11 कंपनियों को बुला लिया गया है, हालांकि उन्हें अभी कहीं तैनात नहीं किया गया है।

वहीं राजे सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सोमवार को जयपुर स्थित सचिवालय में बातचीत के लिए बुलाया है। बैंसला पहले ही बयाना के गांव अड्डा में 15 मई को महापंचायत में आंदोलन की शुरुआत करने की घोषणा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले अजमेर शरीफ हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे हार्दिक ने कहा था कि राजस्थान में होने वाले गुर्जरों के आरक्षण के आंदोलन में पाटीदार समाज उनके साथ सदैव खड़ा रहेगा. आगे हार्दिक ने कहा था कि देश में उनको आरक्षण का लाभ चाहिए जो समाज या तबका इसका हक़दार है। फिर चाहे मुस्लिम हो या पाटीदार,या फिर गुर्जर समाज।

...

Featured Videos!