आरक्षण की मांग को लेकर 15 मई से गुर्जरों का आंदोलन

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:25 AM IST

आरक्षण की मांग को लेकर 15 मई से गुर्जरों का आंदोलन

पांच प्रतिशत मांग को लेकर गुर्जर एक बार फिर करेंगे आंदोलन।
May 7, 2018, 9:31 am ISTNationAazad Staff
Protest
  Protest

अन्य पिछडा वर्ग में से 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय एक बार फिर से 15 मई से आंदोलन करने जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुर्जर संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने इस बात की पुष्टी रविवार को भरतपुर की बैठक के दौरान की है। बता दें कि समाज के सभी नेताओं और लोगों को सरकार पर आरक्षण की मांग पर दबाव बनाने के लिए 15 मई को‘पीलू का पुरा’में आयोजित महापडाव में शामिल होने के लिए कहा गया है।

हिम्मत सिंह के अनुसार गुर्जर समाज को वर्तमान में अति पिछडा वर्ग के तहत एक प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, उनका कहना है कि उनकी मांग है कि गुर्जर और अन्य जातियों को अन्य पिछडा वर्ग में से पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। उन्होने कहा कि हमारी मांग 50 फीसद के भीतर ओबीसी में वर्गीकरण कर आरक्षण देने की है। ऐसे में हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं है।

बहरहाल इस बार आंदोलन भरतपुर के बयाना अड्डा गांव में होने वाला है बता दें कि यह गांव दिल्ली-मुंबई को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक के नजदीक है और ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस आंदोलन में गुर्जर रेल ट्रेक को भी बाधित कर सकते है।

...

Featured Videos!