गुर्जर आंदोलन: सवाईमाधोपुर में धारा १४४ लागू, इंटरनेट सेवा पर भी लगी रोक

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 07:01 PM IST

गुर्जर आंदोलन: सवाईमाधोपुर में धारा १४४ लागू, इंटरनेट सेवा पर भी लगी रोक

पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय पांचवे दिन भी विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। जिसके कारण यहां आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच कांग्रेस सरकार ने आंदोलनकारियों से रेलवे ट्रैक से हटने की अपील की है।
Feb 12, 2019, 10:29 am ISTNationAazad Staff
Gurjar Aandolan
  Gurjar Aandolan

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच दिनों से गुर्जर समुदाय के लोग सरकारी सेवाओं व शैक्षणिक संस्थाओं में ५ प्रतिशत आरक्षण को लेकर आदोलन कर रहे है। हालांकि अबतक ये आंदोल केवल रेल मार्ग तक ही सीमत है। लेकिन अब ये आंदोलन हाईवे तक भी पहुंच चुका है। ये आंदलोन सवाई माधोपुर के अलावा सीकर, दौसा, झुंझुनूं, बूंदी व टोंक तक फैल गया है। जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

आंदोलन के कारण मंगलवार को राजस्थान में तीन ट्रेनें रद्द की गईं जबकि दो को डायवर्ट करना पड़ा। फरीदाबाद-बल्लभगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेन १३ फरवरी तक रद्द रहेंगी। सोमवार को लगभग २६ ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं, जबकि १० से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा।

वहीं सवाई माधोपुर जिले में बुधवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। साथ ही जिलें में धारा १४४ लागू की गई है। इसके साथ ही सवाईमाधोपुर जिला प्रशासन ने किरोड़ी सिंह बैंसला से रेलवे ट्रैक को खाली करने को कहा है। यहां गुर्जरो के उग्र आंदोलन को देखते हुए २ ट्रेंन रद्द की गई है जबकि तीन ट्रेनों के रुट डाइवर्ट किए गए है।

...

Featured Videos!