Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:09 PM IST
राजस्थान में पिछड़े वर्ग के विशेष आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर 15 मई से गुर्जर समुदाय फिर से बयाना में महापंचायत कर आरक्षण आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। इसके चलते सरकार और रेलवे अलर्ट हो गई है। रेलवे ने गुर्जर आंदोलन से निपटने के लिए सुरक्षा बल बुला लिए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अहिंसात्मक आंदोलन के दौरान कोई तोड़ फोड़ नहीं हो तथा टकराव की स्थिति नही बने। हमें इसका भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान एसपी ने शांति बनाए रखने तथा सहयोग का आह्वान किया। आंदोलन के मद्देनजर भरतपुर के संभागीय आयुक्त ने गुर्जर बाहुल्य 80 ग्राम पंचायतों के 167 गांवों में इंटरनेट पर 15 मई की शाम तक पाबंदी लगा दी है।
बता दे कि आरक्षण को लेकर गुर्जर समुदाय पांच बार आंदोलन कर चुके हैं और हर बार करोड़ों की सम्पति का नुकसान हुआ है साथ ही कई लोगों की जान भी चली जाती है। इस आंदोलन को करने के पिछे गुर्जरों की मांग है कि ओबीसी का वर्गीकरण कर 50 पर्सेंट के भीतर विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।
...