वडोदरा के होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से ७ लोगों की मौत

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 06:14 AM IST

वडोदरा के होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से ७ लोगों की मौत

गुजरात के वडोदरा के फार्टिकुई गांव में कथित तौर पर एक होटल के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार सफाई कर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई।
Jun 15, 2019, 3:16 pm ISTNationAazad Staff
Workers
  Workers

गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की शनिवार को मौत हो गई। वड़ोदरा शहर से करीब ३० किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फर्तिकुई गांव में स्थित एक होटल में यह हादसा हुआ। हादसे में मारे गए लोगों में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं। जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा, 'जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए। इस दौरान अंदर गए अन्य लोगों की भी दम घुटने से मौत हो गई।' 

मृतक सफाईकर्मियों में एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि इनकी मौत गटर लाइन में रहने वाली गैस से दम घुटने के कारण हुई है अथवा ये सभी डूबने से मरे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद  वडोदरा नगर निगम और दाभोई नागरिक निकाय के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दे कर बुलाया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया। तीन घंटे के प्रयासों के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला जा सका।

मृतकों की पहचान हितेश हरिजन (२३) और उसके पिता अशोक हरिजन (४५), महेश हरिजन (२५) तथा महेश पाटनवाडिया (46) (चारो सफाईकमीर् और निकटवतीर् थुवावी गांव के निवासी) तथा होटल के तीन कर्मियों अजय वसावा, निवासी कादवली गांव जिला भरूच), विजय चौधरी (२२) और शहदेव वसावा (२२) (दोनो सूरत जिले के उमरपदा तालुका के वेलावी गांव गांव निवासी) के रूप में की गयी है। घटना की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

...

Featured Videos!