Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:57 AM IST
चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 9 दिसंबर को होगा और दूसरा 14 दिसंबर को। वहीं इन चुनावों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
गुजरात में 182 सीटों के लिए चुनाव होने है। पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 9 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण के लिए 21 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है जबकि 24 नवंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।
दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे जिसके लिए 14 दिसंबर को मतदान होंगे। इसके लिए 27 नवंबर तक नामांकन प्रकिया दायर की जाएगी। जबकि 30 नवंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी थी।
...