कांग्रेस ने अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 02:42 PM IST


कांग्रेस ने अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने रविवार देर रात गुजरात विधानसभा चुनावों के तीसरी सूची जारी की
Nov 27, 2017, 10:27 am ISTNationAazad Staff
Congress
  Congress

गुजरात विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने तीसरे चरण के अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है और कांग्रेस ने सभी 93 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची रविवार देर रात को जारी कर दी। बहरहाल राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है।

76 उम्मीदवारों की जारी की गई सूची में राज्यसभा चुनाव में साथ देने वाले सभी को टिकट दी है लेकिन धानेरा विधायक का टिकट काट दिया गया। बहरहाल कांग्रेस ने उत्तर गुजरात में पाटीदारों को जमकर टिकट दिए हैं उधर भाजपा ने भी अपने पुराने जोगियों को ही मैदान में उतारा है, पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास फिर से सिद्रधपुर सीट से मैदान में हैं। गौरतलब है कि एस सूची में कांग्रेस की अधिकारिक तीसरी सूची में दो दर्जन से अधिक पाटीदारों को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस द्वारा जारी इस सूची में  दीसा से गोवाभाई एच राबारी, पाटन से डॉक्टर किरीट पटेल, कडी सुरक्षित सीट से रमेश भाई चावडा, मेहसाणा से जीवाभाई पटेल, गांधी नगर दक्षिण से गोविंद ठाकोर, मनसा से सुरेश भाई सी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

...

Featured Videos!