Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:30 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद मंगलवार को विजय रूपाणी और नितिन पटेल ने शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि रूपाणी दूसरी बार राज्य के सीएम बने हैं और गुजरात में बीजेपी की 6वीं बार सरकार बनी है। नितिन पटेल ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे भी दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं। इस शपथ समाहरोह में सभी 19 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें से 9 कैबिनेट मंत्री शामिल थे।
शपथ समाहरोह में नरेंद्र मोदी सहीत, अमित शाह के अलावा कई कंद्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री शामिल रहे। राज्यपाल ओपी कोहली ने कैबिनेट मंत्रियों को शपत दिलाई । गौरतलब है कि शपथ लेने से पहले विजय रुपाणी शपथग्रहण सुबह मंदिर गए थे।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ 19 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें इनमें 6 पाटीदार चेहरे, 6 ओबीसी, 2 राजपूत, 3 आदिवासी जैन चेहरे शामिल हैं। बता दें कि कैबिनेट में कुछ नए चहरे भी शामिल किए गए है। वहीं अहमदाबाद में विजय रूपाणी के शपथ समाहरोह के बाद नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
...