Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:43 AM IST
जिग्नेश मेवानी ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। मेवानी ने पटना के गांधी मैदान में रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की “भाजपा हराओ, देश बचाओ” रैली को संबोधित करते हुए जिग्नेश मेवानी ने 9 मिनट के भाषण में पीम मोदी को 6 बार'नमक हराम' कहकर संबोधित किया। मेवानी ने कहा क्योंकि प्रधानमंत्री ने गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ हुई पिटाई के मुद्दे पर अपनी जुबान नहीं खोली इसीलिए देश की जनता को इस नमक हराम को पहचान लेना चाहिए। इस दौरान मंच पर पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और सीपीआई नेता डी. राजा आदि मौजूद थे।
रैली को संबोधित करते हुए जिग्नेश मेवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए भूख, महंगाई, तेल की बढ़ती कीमत, दलित पर अत्याचार और दो करोड़ सालाना रोजगार पैदा करना कोई मुद्दा नहीं है बल्कि उनके लिए असली मुद्दा गाय का है। इसके साथ ही जिग्नेश मेवानी ने कहा कि उनकी सबसे ज्यादा नमक हरामी गुजरात की जनता ने देखी है।
...