गुजरात के तट के निकट मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में लगी आग, तटरक्षक बल ने 26 की जांन बचाई

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:39 AM IST


गुजरात के तट के निकट मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में लगी आग, तटरक्षक बल ने 26 की जांन बचाई

तेल टैंकर एमटी गणेश गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है।
Jan 18, 2018, 11:29 am ISTNationAazad Staff
Oil Tanker Fire
  Oil Tanker Fire

गुजरात में कच्छ के समुद्र तट के निकट बुधवार को मर्चेंट नेवी के तेल टैंकर में आग लग गई। टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि गुजरात के एमटी गणेशन तेल टैंकर में आग लगने की वजह से 3 आईसीजी वैसल्स, 9 केपीटी के टग्स चपेट में आ गए हैं। रिलायंस, एस्सर, अडानी और आईसीजी डोर्नियर आग को पर काबू पाने की कोशिश में जूटे है।

शुरुआती जांच में पानी के अंदर तेल बिखरा हुआ नहीं मिला है। इस मामले की जांच आईसीजीएस का समुद्र पावक देख रहा है। खबर है कि आग बुधवार शाम छह बजे लगी।  भारतीय तटरक्षक ने चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया। हालांकि  दो लोग जलने की वजह से जख्मी हैं।

आग लगने की बजह अभी साफ नही हो पाई है आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोर्नियर विमान को लगाया गया है।

...

Featured Videos!