गोधरा कांड मामले में आज गुजरात हाई कोर्ट सुनाएगी फैसला

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:09 PM IST


गोधरा कांड मामले में आज गुजरात हाई कोर्ट सुनाएगी फैसला

२००२ में हुए गुजरात कांड मामले में आज आएगा गुजरात हाई कोर्ट का फैसला
Oct 9, 2017, 11:19 am ISTNationAazad Staff
Gujarat High Court
  Gujarat High Court

गोधरा कांड मामले में सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट दौषियों के खिलाफ अपना फैसला सुना सकती है। गुजरात में सन २००२ में भड़के दंगे में कई बेगुनाह लोगों की जाने चली गई थी।
 
गोधरा कांड मामले में ३१ लोगों को दोषी करार दिया गया था। इनमें ११ लोगों को मौत की साजा सुनाई गई थी जबकी २० को उम्रकैद की सजा हुई थी। गोधरा कांड मामले में १५०० लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि २७ फरवरी २००२में गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस की एस-६ बोगी में आग लगा दी गई थी। इस घटना में अय़ोध्या से लौट रहे ५९ कार सेवकों की जलकर मौत हो गई थी।

...

Featured Videos!