गुजरात : नाडियाड में भारी बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत गिरी, ४ की मौत

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:52 PM IST

गुजरात : नाडियाड में भारी बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत गिरी, ४ की मौत

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार देर रात गुजरात के नाडियाड में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है।
Aug 10, 2019, 9:17 am ISTNationAazad Staff
Apartment Collapse
  Apartment Collapse

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गुजरात के नाडियाड में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा सरकारी हाउसींग सोसाईटी में हुआ है। अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और बचाव दल अभी मलबे में देख रहे हैं कि कोई और तो वहां फंसा नहीं है।  बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में देर रात से ही बारिश हो रही हैं।

गुजरात के नवागाम में सरदार सरोवर डैम ओवरफ्लो होने के बाद डैम के ७ गेट खोल दिए गए। सरदार सरोवर डैम से ६ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नर्मदा, भरुच और वडोदरा जिले के गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।

...

Featured Videos!