लोक सभा चुनाव से पहले अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार - राज्य सरकार

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:22 AM IST

लोक सभा चुनाव से पहले अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार - राज्य सरकार

लोकसभा चुनाव होने से पहले गुजरात के अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के ऐलान किया गया है। इसकी पुष्टि सीएम विजय रूपाणी ने की है। उन्होंने कहा है कि सरकार इसपर विचार कर रही है और सभी पहलुओं को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
Nov 9, 2018, 10:12 am ISTNationAazad Staff
Vijay Rupani
  Vijay Rupani

गुजरात सरकार अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस बता की पुष्टी की है कि लोग लंबे समय से अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग पर हम विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाम का बदलाव 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही किया जा सकता है।

वहीं गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा- अहमदाबाद नाम गुलामी का प्रतीक है। इसे बदलने की आवश्यकता है। हमने कानूनी और दूसरी मंजूरियां लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जैसे कि केंद्र की मंजूरी। कर्णावती नाम हमारे गौरव, आजादी और हमारी संस्कृति को दर्शाता है। सबकुछ सही चला तो हम ऐसा कर देंगे। वहीं अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल ने कहा कि अहमदाबाद का नाम बदलने से पहले हमें सरकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। निश्चित तौर पर नाम बदलने की मांग चल रही है।

इस बीच, तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह ने भी ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे।

...

Featured Videos!