Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:13 AM IST
गुजरात की भाजपा सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को गुजरात राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है। बता दें कि अहमद पटेल वक्फ बोर्ड में नव नियुक्त 10 सदस्यों में शामिल हैं। इसकी जानकारी राज्य के विधि विभाग ने एक अधिसूचना के जरिए नियुक्तियों का ऐलान किया था।
पटेल के अलावा, वांकानेर से विधायक मोहम्म्द जावेद पीरजादा को भी सदस्य बनाया गया अन्य सदस्यों में सज्जाद हीरा, अफजल खान पठान, अमाद भाई जाट, रूकैया गुलामहुसेनवाला, बद्र उद्दीन हलानी, मिर्जा साजिद हुसैन, सिराज भाई मकडिया और असमा खान पठान शामिल हैं।
आपको बता दें कि अगस्त 2017 में अहमद पटेल कांग्रेस से राज्यसभा चुनाव जीते थे। कांग्रेस पार्टी में उनका कद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बाद तीसरे नंबर का माना जाता है। इतना ही नही पटेल ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।
...