Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:23 AM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे तक प्रचार की प्रक्रिया थम जाएंगी। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 9 दिसंबर को होना है.यहाँ पहले चरण के लिए 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
विजय रूपादि समेत 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. पहले मतदान के लिए 24689 केंद्र बनाये गए है. चुनाव प्रचार के पहले चरण के के लिए पीएम मोदी 10 हजार कार्यकर्ताओं से फोन पर बात करेंगे। बता दे की अरब सागर तट पर स्थित सौराष्ट्र में राज्य के 11 जिले आते हैं.जिसके तहत कच्छ सबसे बड़ा जिला है, जिसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगर पालिकाएं आती हैं.
गौरतलब है कि 2012 के चुनाव में सौराष्ट्र और कच्छ की 58 सीटों में से बीजेपी ने 35 सीटें जीती थीं.जबकि कांग्रेस ने 20 सीटें जीती थी. 2007 में सौराष्ट्र और कच्छ में बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 14 सीटें मिली थीं. दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा.
विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी।
...